Breaking News

प्रयागराज-रामबाग जक्‍शन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेने निरस्‍त, कई का मार्गपरिवर्तन

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस-प्रयागराज खण्ड पर प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य एवं प्रयागराज जं. स्टेशन पर रूट रिले इंटरलाॅकिंग से इलेक्ट्राॅनिक इंटरलाॅकिंग परिवर्तन हेतु 08 से 16 अक्टूबर, 2024 तक प्री-इंटरलाॅक एवं 17 से 21 अक्टूबर, 2024 तक नाॅन इंटरलाॅक तथा 21 अक्टूबर, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

बलिया से 08 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी झूसी से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग से 08 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से झूंसी के मध्य निरस्त रहेगी।

मऊ से 13 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी झूसी से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग से 14 से 22 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से झूसी के मध्य निरस्त रहेगी।

हावड़ा से 12 से 20 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग से 13 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग से 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …