Breaking News

भारतीय खाद्य निगम में टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ रूपये की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ। भारतीय खाद्य निगम में टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान नजाहिर हुसैन उर्फ अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल के रूप में हुई है। एसटीएफ ने इसे लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पुलिस मार्डन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 1500 रुपये, फर्जी आधार कार्ड, एफसीआई का फर्जी पहचान पत्र, फर्जी बैंक ड्राफ्ट, पैन कार्ड और टेंडर से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गोमतीनगर के विरामखंड निवासी सैयद रफत मुईन पुत्र सैयद मुइनुद्दीन ने शिकायत की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि एफसीआई में 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल, अभिषेक ठाकुर, विशाल गर्ग, अभिषेक जैन व प्रकाश ने चार करोड़ की ठगी की है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एफसीआई में चावल, ज्वार मक्का आदि उठान का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना नजाहिर हुसैन किसी से मिलने के लिए पुलिस मार्डन स्कूल विनीतखंड आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम वहां पहुंची और घेराबंदी करते हुए आरोपी नजाहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।

Image 1 Image 2

Check Also

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा महाराजा सुहेलदेव का किया है विरोध- अरून राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने सपा सुप्रीमो …