Breaking News

CST UP की प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम प्रतियोगिता में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर प्रथम

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर के छात्रों ने CST UP की प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। टीम की लीडर अनुपमा राय एवं कुमार देवांश, आदित्य नारायण और प्रशांत राय ने मिलकर “प्रोटेकहर एक्स” नामक एक उन्नत महिला सुरक्षा डिवाइस तैयार की, जिसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर वी.के. गिरी के मार्गदर्शन में विकसित किया गया। इस डिवाइस में पेपर स्प्रे, स्टन गन, ब्राइट एलईडी लाइट, और इमरजेंसी कॉल सर्विस जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। टीम ने डिवाइस को भविष्य में और बेहतर बनाने का भी संकल्प लिया है।प्रतियोगिता में कुल 360 प्रोजेक्ट्स के आवेदन आए थे, जिनमें से 60 प्रोजेक्ट्स का चयन प्रदर्शनी के लिए हुआ। 26 अप्रैल को आयोजित पहले चरण में प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करना पड़ा, जहाँ कार्यशीलता और नवीनता के आधार पर 9 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ। दूसरे चरण में, प्रस्तुतीकरण और तकनीकी मूल्यांकन के बाद, प्रोफेसर वी.के. गिरी के नेतृत्व में कार्य कर रही इस टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इस पुरस्कार के तहत टीम को एक लाख रुपए की धनराशि भी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय का बल्कि पूरे गोरखपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निर्णायकों ने छात्रों के नवाचार, तकनीकी दक्षता और समाजिक सरोकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की विशेष प्रशंसा की।”प्रोटेकहर एक्स” को भविष्य में महिला सुरक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावी और भरोसेमंद समाधान के रूप में देखा जा रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूट वाल हैगिंग तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन जारी

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के …