Breaking News

भदोही: कार की चपेट में आने से बाइक सवार मां और अबोध बालक की मौत, दो घायल

भदोही। कोतवाली के गिराई के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार की सुबह कार चालक ने बाइक व साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में डेढ़ साल के अबोध बालक समेत उसकी मां की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक पिता और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। टक्कर मारने के बाद भाग रहे बाइक सवार को पुलिस ने अमवा के पास से पकड़ लिया। प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के लोकमनपुर निवासी महेश (27) पुत्र अनिल शुक्ला अपनी पत्नी आंचल (25) और डेढ़ साल के बेटे शिवाय के साथ बुधवार की सुबह बाइक से ही मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि वे गिराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे थे। इसी दौरान हादसा हो गया प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए इनकी बाइक में भी जोरदार टक्कर मार दी। घटना में साइकिल सवार किशुनदेवपुर निवासी प्रदीप मौर्या (26) समेत बाइक सवार पति-पत्नी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे तीनों हाईवे के बगल में स्थित नाले में गिर गए। घटना के बाद डेढ़ वर्षीय शिवाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को वाराणसी ट्रामा सेंटर और साइकिल सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक भागने लगा। जिसे पुलिस ने अमवा के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शिवाय पति-पत्नी का इकलौता बेटा था। तीन दिन पूर्व ही मां विंध्यवासीनी मंदिर पर उसका मुंडन हुआ था। बुधवार को पति-पत्नी दोबार दर्शन को जा रहे थे। मृतक मां का पोस्टमार्टम वाराणसी में ही कराया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गुरुवार को 10.37 बजे रात के बाद होगा होलिका दहन, 14 मार्च को मनाई जाएगी होली

वाराणसी। होलिका दहन के साथ ही काशी में फाग का रंग चढ़ जाएगा। इस बार …