गाजीपुरघ्। नंदगंज बाजार में सड़क की पटरियों पर दिन-प्रतिदिन अतिक्रमण होने से पैदल चलना दुश्वार हो गया है। पहले दुकानदार अपने सामने सामान रखकर तथा मिट्टी पाटकर ऊंचा कर लेते थे। अब तो नाली पाटकर मुख्य सड़क की पटरी तक पक्का चबूतरा बना रहें है। नन्दगंज थाना के बगल में एक दुकानदार अपने दुकान के सामने नाली व पटरी पाटते हुए सड़क के किनारे तक डेढ़- दो फूट ऊंचा पक्का चबूतरा जैसा बना दिया है।जिससे राहगीरों को सड़क पर ही चलना पड़ रहा है। प्रशासन तथा सम्बन्धित विभाग द्वारा कोई पूछताछ तथा कार्यवाही नहीं होने से देखा देखी अन्य दुकानदार भी सड़क की पटरी तक अतिक्रमण करते जा रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो नंदगंज बाजार भी गाजीपुर के लाल दरवाजा की सड़क जैसी स्थिति बन जायेगी। दीपावली तथा छठ का पर्व आ रहा है। वैसे ही हर दुकानदार अब सड़क के किनारे तक अपना सामान रखना शुरू कर दिया है। सबसे खराब स्थिति सरकारी अस्पताल से लेकर शादियाबाद मोड़ तक हो गयी है। क्योंकि सब्जी और अन्य दुकानदारों सहित ठेला वाले सड़क की पटरी तक कब्जा कर ले रहें। इसलिये सामान खरीदने वाले सड़क पर ही साईकिल व दो पहिया वाहन खड़ा देने से आवागमन रुक रुक कर बाधित हो जाता है। स्कूल के समय तो सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है।उसमें आवारा पशु भी जाम में सहयोग कर रहते है। पुलिस प्रशासन भी पटरियों पर दुकान लगाकर कब्जा किये लोगों से भी कुछ नहीं पूछता है। जिससे दिन प्रतिदिन सड़क की चौड़ाई सिकुड़ती जा रही है। गंदगी तो इतनी है की सुबह पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने उच्च अधिकारियों से सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग है।