Breaking News

अखिलेश यादव ने महाविकास अघाड़ी को दी चेतावनी, कहा- राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं

लखनऊ। महराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की पार्टियां अपने-अपने उम्मीदावरों का ऐलान कर रही हैं. इसी बीच अब राज्य में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुश नहीं दिख रहे हैं और उन्होंने  महाविकास अघाड़ी (MVA) को चेतावनी तक दे डाली है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इतना तक कहा डाला कि राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष तय करेंगे, पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे. लेकिन अगर वे (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या हमारा संगठन वहां काम कर रहा है. हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जो गठबंधन को नुकसान नहीं पहुँचाएँगी लेकिन राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है। सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान ऐसे समय में आया जब सपा की ओर से मांगी गई सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस द्वारा किया गया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा था कि सीटों का बंटवारा तो पहले ही हो जाना चाहिए था. हम भी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं लेकिन पता नहीं क्यों सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है. हम कभी भी वोटों का बंटवारा नहीं चाहते हम चाहते हैं की महा विकास अघाड़ी जीते लेकिन पता नहीं क्यों सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है, हम ऐसी 5 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं अगर हमें वह 5 सीट नहीं दी जाएंगी तो फिर हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …