Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: सुनहरे सपनों और मीठी यादें लेकर खत्म हुआ एलुमनाई मीट

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में चल रहे दो दिवसीय एलुमनाई मीट का दूसरा और अंतिम दिन गतिविधियों भरा रहा| सुबह एलुमनाई एकादश और छात्र एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ| पहले बल्लेबाजी करते हुए एलुमनाई एकादश 12 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में छात्र एकादश ने मात्र 6 ओवर में 81 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया। बी टेक केमिकल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के आलोक को मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिला। आलोक ने 3 विकेट चटकाए और 30 रन बनाए। बी टेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष के वागर्थ दुबे ने भी 25 रन बनाए और दो विकेट लिए। एलुमनाई की तरफ से सिविल इंजीनियरिंग 1999 बैच के कुलदीप सिंह ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 21 रन बनाए। मैच ख़त्म होने के बाद, सभी एलुमनाई अपने अपने विभागों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से मिलने गए| एलुमनाई के लिए अपने छात्र जीवन के लोगों से इतने सालों बाद फिर से मिलना एक भावनात्मक क्षण था| एलुमनाई ने अपने विभाग के वर्तमान छात्रों से मिलकर उन्हें उद्योग जगत की ज़रूरतों से परिचित कराया और उनका आह्वान किया कि वे उद्योग जगत एवं बाज़ार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वयं को तैयार करें और लगातार अपने को परिष्कृत करते रहें| एलुमनाई ने छात्रों को पिटी पिटाई लीक पर चलने की बजाय नया सीखने, जानने, और करते रहने को प्रेरित किया| इसके बाद विभिन्न वरिष्ठ पूर्वछात्रों ने मा. कुलपति महोदय के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए संभव उपायों पर चर्चा की। इस दौरान एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जे बी राय, सचिव प्रो वी के द्विवेदी सहित विभिन्न पूर्व छात्र उपस्थित रहे। बैठक में मा. कुलपति महोदय ने बताया कि हाल ही में संपन्न विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की बैठक में रु. 4 करोड़ 41 लाख की लागत से एलुमनी कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। साथ ही आर्किटेक्ट से प्रस्तावित भवन की संशोधित ड्राइंग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया प्रबंध बोर्ड द्वारा यह भी अनुमोदन प्रदान किया गया है कि कुल लागत का 50 फीसदी व्यय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा किया जाना अपेक्षित है। साथ ही एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एकत्रित से धनराशि प्राप्त होने पर कार्य आरम्भ होगा। लागत का शेष 50 प्रतिशत विश्वविद्यालय अपने स्त्रोतों से वहन करेगा। बैठक में प्रस्तावित एलुमनाई कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट गतिविधियों में एलुमनाई का सहयोग लेने हेतु एक व्यवस्था बनाए जाने पर सहमति बनी। साथ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना में अधिक संख्या में एलुमनाई के अनुभव का लाभ लिए जाने की दिशा में कार्ययोजना बनाए जाने पर भी सहमति बनी। वरिष्ठ पूर्व छात्रों ने एक स्वर से छात्रावासों के जीर्णोद्धार की वकालत की। कुलपति जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सबसे पुराने चार छात्रावासों के सामान्य अनुरक्षण, विशेष अनुरक्षण, एवं जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने हेतु रु. 23 करोड़ 64 लाख रुपए के बजट की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। साथ ही 500 क्षमता के नए पुरुष छात्रावास निर्माण हेतु रु. 44 करोड़ 46 लाख का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मा. कुलपति महोदय ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की शोध और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी कक्षाओं और प्रयोगशालाओं के उच्चीकरण की दिशा में काम किया जा रहा है जिसके परिणाम जल्द ही दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय अपनी आवश्यकता का लगभग 80 प्रतिशत अपने स्त्रोतों से अर्जित करता है। शेष आवश्यकता के लिए राज्य सरकार से अनुदान मिलता है। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को सफलता की लत लगानी है और विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा और अवसर उपलब्ध कराकर स्टूडेंट सेंट्रिक यूनिवर्सिटी बनाने का लक्ष्य है। बैठक के दौरान एलुमनाई ने एक स्वर में विश्वविद्यालय के विकास के लिए हर संभव योगदान करने का संकल्प लिया। एलुमनाई ने छात्रों के कौशल में वृद्धि करने, इंटर्नशिप और उद्योग जगत से संपर्क बढ़ाने की वकालत की।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …