Breaking News

पुणे-मऊ कुंभ मेला विशेष गाड़ी के संचलन का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01455/01456 पुणे-मऊ-पुणे कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन पुणे से 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 एवं 21 फरवरी, 2025 को तथा मऊ से 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09, एवं 22 फरवरी, 2025 को  06 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा। 01455 पुणे-मऊ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 एवं 21 फरवरी, 2025 को  पुणे से 10.10 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 11.22 बजे, अहमदनगर से 12.57 बजे, बेलापुर से    14.07 बजे, मनमाड से 16.30 बजे, जलगॉव से 18.02 बजे, भुसावल से 18.40 बजे, खण्डवा से 21.00 बजे, तलवड़िया से 21.14 बजे, छनेरा से 21.50 बजे, खिरकिया से 22.14 बजे, हरदा से 22.40 बजे, बानापुरा से 23.10 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.10 बजे, पिपरिया से 00.52 बजे, नरसिंहपुर से 01.55 बजे, जबलपुर से 03.30 बजे, कटनी से 04.50 बजे, मैहर से 06.40 बजे, सतना से 07.15 बजे, मानिकपुर से 09.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.30 बजे, मिर्जापुर से 12.50 बजे, चुनार से 13.20 बजे, वाराणसी से 17.20 बजे, शाहगंज से 19.45 बजे तथा आजमगढ़ से 20.40 बजे छूटकर मऊ 22.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01456 मऊ-पुणे कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09, एवं 22 फरवरी, 2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आजमगढ़ से 00.50 बजे, शाहगंज से 02.10 बजे, वाराणसी से 05.35 बजे, चुनार से 07.02 बजे, मिर्जापुर से 07.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.20 बजे, मानिकपुर से 12.20 बजे, सतना से 13.55 बजे, मैहर से 14.25 बजे, कटनी से 15.10 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, नरसिंहपुर से 18.20 बजे, पिपरिया से 19.25 बजे, इटारसी से 22.40 बजे, बानापुरा से 23.08 बजे, हरदा से 23.40 बजे, तीसरे दिन खिरकिया से 00.07 बजे, छनेरा से 00.47 बजे, तलवड़िया से 01.12 बजे, खण्डवा से 02.00 बजे, भुसावल से 04.53 बजे, जलगांव से 05.17 बजे, मनमाड जं. से 08.30 बजे, बेलापुर से 10.22 बजे, अहमदनगर से 11.30 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 14.30 बजे छूटकर पुणे 15.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी/कुर्सीयान के 06, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

शिवा हीरो लंका-चुंगी में शो-रूम मैनेजर, वर्क्‍स मैनेजर, टेली कॉलर, एकाउंट मैनेजर, सेल्‍स एक्‍सक्‍यूटिव एवं सर्विस सुपरवाईजर की है आवश्‍यकता

गाजीपुर। भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प के अधिकृत डीलर शिवा हीरो, …