Breaking News

भदोही पुलिस ने चोरी के ट्रक 35 लाख रूपये के पान-मशाले सहित दो अपराधियो को किया गिरफ्तार

भदोही: कानपुर से पान मसाला और जर्दा इत्यादि लेकर कोलकाता के लिए निकले ट्रक को जिले में गायब कर दिया गया। 10 दिन बाद भी माल कोलकाता नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने जीपीएस लोकेशन से वाहन को ट्रैक कर जनपद की पुलिस को सूचना दी। नोएडा ट्रांसपोर्टर एटीएस लॉजिस्टिक प्रोपराइटर के मालिक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी का एक ट्रक कानपुर से जर्दा, पान मसाला और गुटखा इत्यादि लेकर 27 फरवरी को कोलकाता के लिए रवाना हुई। ट्रक को तीन मार्च को ही माल डिलीवर करना था, लेकिन माल नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने चालक को फोन मिलाया, लेकिन उसका नंबर स्वीच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद ट्रक में लगे जीपीएस लोकेशन को ट्रैक करते हुए वह जनपद के कोईरौना थाने पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने माल की तलाशी शुरू की। पुलिस ने मामले में बेरवा पहाड़पुर निवासी विजय सिंह और महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर गोपालापुर स्थित उनके पंपिंग सेट के अहाते से ट्रक के साथ चोरी किए गए 90 फीसदी माल, जिसमें 27 बॉक्स जर्दा, 101 बॉक्स पान मसाला, पान मसाला और जर्दा बिक्री का 48500 रुपये बरामद किए। इन सभी चीजों की कुल कीमत 35 लाख रुपये है।कानपुर से सामान लेकर कोलकाता के लिए निकला चालक साबिंदर सिंह निवासी हरदोई फिलहाल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जा रहा है कि जिले कि बेरवा पहाड़पुर निवासी दोनों अभियुक्तों और चालक के बीच कोई तीसरा बिचौलिया भी शामिल था। कानपुर से माल निकलने से लेकर भदोही पहुंचने तक वह चालक और अभियुक्तों क संपर्क में था और लगातार दोनों तरफ बात कर रहा था। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर बिचौलिए और चालक की तलाश में जुटी है। अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक पान मसाला, जर्दा लेकर कोलकाता जा रहा था। ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक द्वारा जीपीएस लोकेशन ट्रक को ट्रैक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है। पुलिस हरदोई निवासी चालक के साथ दोनों के बीच शामिल बिचौलिए की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: कुंवरपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण की निकाली गई शोभायात्रा

ग़ाज़ीपुर। देवकली ब्लॉक अन्तर्गत कुंवरपुर गांव में ब्रहम बाबा के स्थान पर सात दिवसीय  श्रीमद …