Breaking News

जौनपुर: जनरल स्टोर व्यवसायी की सिर कूचकर हत्या

जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक 35 वर्षीय जनरल स्टोर व्यवसायी असलम पुत्र अलाउद्दीन की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम असलम अपनी पराउगंज बाजार स्थित किराने की दुकान से घर लौटा और परिजनों को बताया कि वह थोड़ी देर में वापस आएगा। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग चिंतित होने लगे। उन्होंने रात में काफी पूछताछ की लेकिन, कुछ पता नहीं चला। इधर, बुधवार सुबह थानागद्दी के पुराने तिराहे पर स्थित छोटे लाल विश्वकर्मा के खंडहर में असलम की क्षत-विक्षत लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही केराकत सीओ अजीत कुमार, कोतवाल अवनीश कुमार राय और थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल से पुलिस ने रात में एक लावारिस बाइक बरामद की थी, जिसे चौकी पर खड़ा कर दिया गया था। पहले मृतक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन जब परिजनों ने बाइक देखी, तो उन्होंने असलम की पहचान की। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले असलम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बाजार के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस जघन्य हत्या से थानागद्दी और आसपास के इलाकों में आक्रोश और डर का माहौल है। स्थानीय लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …