Breaking News

दिल्ली-सहरसा-दिल्ली विशेष गाड़ी का जारी हुआ टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 04414/04413 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 11, 12, 14 एवं 18 अप्रैल, 2025 को तथा सहरसा से 12, 13, 15 एवं 19 अप्रैल, 2025 को 04 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा। 04414 दिल्ली-सहरसा आरक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 14 एवं 18 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से 15.20 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 21.35 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 00.45 बजे, वाराणसी जं. से 03.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.25 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सुरेमनपुर से 07.25 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सोनपुर से 10.00 बजे, हाजीपुर से 10.15 बजे, बरौनी से 12.25 बजे तथा खगड़िया से 13.30 बजे छूटकर सहरसा 16.00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 04413 सहरसा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 15 एवं 19 अप्रैल, 2025 को सहरसा से 20.00 बजे प्रस्थान कर खगड़िया से 21.45 बजे, बरौनी से 23.00 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 01.10 बजे, सोनपुर से 01.22 बजे, छपरा से 03.40 बजे, सुरेमनपुर से 04.25 बजे, बलिया से 05.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.20 बजे, वाराणसी जं. से 08.35 बजे, प्रयागराज जं. से 11.05 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 13.20 बजे छूटकर दिल्ली 20.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले तीन जालसाजों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग की आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर …