Breaking News

गाजीपुर सिटी-पुणे ग्रीष्‍मकालीन विशेष गाड़ी का हुआ शार्ट टर्मिनेट

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में अधिसूचित पुणे से 08 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा गाजीपुर सिटी से 10 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को 24 फेरों के लिये चलने वाली 01431/01432 पुणे- गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी पुणे के स्थान पर हडपसर स्टेशन से चलाई जायेगी एवं शार्ट टर्मिनेट हडपसर स्टेशन पर होगी। यह गाड़ी पुणे के स्थान पर हडपसर स्टेशन से 07.05 बजे चलाई जायेगी तथा हडपसर स्टेशन पर 16.20 बजे पहुंचेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी: आरओबी के निर्माण हेतु भैंसा रेलवे क्रासिंग 22 स्पेशल सड़क यातायात के लिए बन्द

वाराणसी। बनारस-प्रयागराज रेल खण्ड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण पूर्ण होने के फलस्वरूप इस खण्ड …