Breaking News

गाजीपुर: पत्रकार और हास्य कवि विजय कुमार मधुरेश का निधन

गाजीपुर। प्रख्यात हास्य कवि एवं पत्रकार विजय कुमार मधुरेश का बुधवार सुबह निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे 65 वर्ष के थे और बिरनो थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव निवासी थे। वे श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला महामंत्री भी थे और आदर्श गंगा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रूहीपुर से हिंदी प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लगभग दस दिन पहले वे अपने गाजीपुर स्थित आवास पर गिर गए थे, जिससे सिर में गंभीर चोट आई थी। उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी पत्नी राधिका देवी हाल ही में जूनियर विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। उनके एक पुत्र आकाश यादव और चार पुत्रियाँ हैं। जैसे ही यह दुखद सूचना फैली, उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मधुरेश जी के निधन पर मीडिया जगत में शोक है। गाजीपुर प्रेस क्‍लब के संरक्षक मनीष कुमार, आशीष राय, अध्‍यक्ष शिवकुमार, उपाध्‍यक्ष मनीष सिंह, महामंत्री केके यादव, सचिव विनित दुबे, राजू, अमितेश सिंह, संजीव, अनिल कश्‍यप, केके राय, आरएन राय, सोनू तिवारी ने मधुरेश जी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मोटर दुर्घटना में क्षतिपूर्ति पाने में लिए एआरटीओ ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना में …