मऊ। रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान घाट पर स्तिथ हनुमान मंदिर परिसर में आज एक नवीनतम वॉटर कूलर और आरओ मशीन लगाया गया। जिसका लोकार्पण क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ जीएस अग्रवाल द्वारा किया गया। क्लब द्वारा यह पहल मंदिर में आने वाले भक्तों और लोगो के लिए शुद्ध एवं ठन्डे पानी की सुविधा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। लोकार्पण के बाद डॉ जीएस अग्रवाल ने वॉटर कूलर के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वॉटर कूलर मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को ठंडा एवं साफ पानी उपलब्ध कराएगा। साथ ही, यह मंदिर परिसर में स्वच्छता और सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र राखोलिया ने बताया कि इस सुविधा से न केवल मंदिर में आने वाले लोगो को साफ और शीतल पानी मिलेगा और भक्तों के स्वास्थ्य में भी लाभ पहुंचेगा। समारोह के अंत में सभी उपस्थितजन का धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक अमित सिंघल ने व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि यह पहल अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और सदय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र राखोलिया, सचिव डॉ रितेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सहित क्लब के सदस्य के साथ भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
