Breaking News

पूर्व मंत्री विजय मिश्रा की मां ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर की रामलक्ष्मण-जानकी की आरती

गाजीपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पवित्र चैत्र रामनवमी के अवसर पर गाजीपुर में निकाली जा रही शोभायात्राओं के क्रम में आज गाजीपुर नगर के उर्दू बाजार तिराहे से एक दिव्य एवं भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा निकल गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अति प्राचीन रामलीला लंका मैदान के प्रांगण में संपन्न हुई । जय श्री राम एवं भारत माता की जय के गगन बेदी उद्घोष के साथ पावन रामनवमी के अवसर पर नगर में निकले गए इस भव्य शोभायात्रा को टेढ़ी बाजार स्थित पूर्व मंत्री विजय मिश्र जी के आवास पर पहुंचते ही उनकी पूज्य माता श्रीमती राजेश्वरी मिश्रा द्वारा ऐतिहासिक रूप से पुष्प वर्षा एवं आरती कर रथ पर सवार श्री राम लक्ष्मण जानकी की पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं साथ ही साथ में चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन कर सभी को जलपान कराया।इस मौके पर अनिता मिश्रा, राधा वर्मा, श्रद्धा मिश्रा, कलावती देवी, सुनील गुप्ता, दीपक कसौधन, भोला गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, मनोज वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पुलिस वर्ग में भदोही व महिला वर्ग में जौनपुर प्रथम

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला / पुरूष) व योग प्रतियोगिता …