Breaking News

मऊ: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार

मऊ। जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरहरा पुलिया के पास शुक्रवार की भोर में घोसी पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में 25/25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। एसपी इलामारन जी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से जेवरात, एक तमंचा, 4 कारतूस बरामद किया गया है। बताया कि बदमाशों के लोकेशन की सूचना मिलने पर घोसी पुलिस टीम के साथ एसओजी/स्वाट टीम ने भोर में दो बजे घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरहरा जमीन सरहरा पुलिया के पास से घेराबंदी कर दिया। इस बीच आ रहे दोनों बदमाश को जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें एक ने फायरिंग कर दी। जवाब में नरेश पुत्र जियाराम और कोमल को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक बदमाश को दाएं पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों पर 25/25 हजार रुपये का इनाम था। बदमाश सराफा की दुकानों से चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी बदांयू जिले के है। इसमें  नरेश ग्राम भोजपुर नरायनपुर तो कोमल निवासी ग्राम धनपुरा का है। बताया कि इनके पास से चोरी के चांदी के 797 ग्राम वजन के 14 पाजेब बरामद हुए। बताया कि कोमल पर जिले के घोसी और रानीपुर थाना में दो मुकदमे के अलावा चार अन्य मुकदमा दर्ज है। जबकि नरेश पर घोसी और रानीपुर के अलावा 13 यानी कुल 15 मुदकमे दर्ज हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: आख्‍या देने के नाम पर घूस लेते पकड़ा गया रेवतीपुर थाने का दारोगा

गाजीपुर। मारपीट के मामले में कोर्ट में आख्या भेजने के नाम पर पीड़ित से 10 …