बलिया। जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय में पूजा की मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने एवं धमकी देने के मामले में सिकंदरपुर निवासी आम आदमी पार्टी नेता राजकुमार जायसवाल और एक चैनल के पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।सिकन्दरपुर चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी की तहरीर पर राजकुमार जायसवाल व रिपोर्टर पर आईटी एक्ट, मानहानी व जान बूझकर कर अपमान करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी ओमवीर सिंह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।कस्बा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि सिकंदरपुर के मोहल्ला गन्धी निवासी राजकुमार जायसवाल नगरा थाना क्षेत्र में ग्राम सरया गुलाबराय पहुंचे थे। पूजा चौहान के मौत के सम्बन्ध में एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर रोशन निवासी नगरा के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस अधीक्षक को चक्का जाम लगाने की चेतावनी दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। प्रकरण में चौकी प्रभारी सिकंदरपुर कस्बा ज्ञान प्रकाश तिवारी की तहरीर पर धोने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाबत थाना प्रभारी विकास चंद पांडेय ने कहा कि राजकुमार व रिपोर्टर पर सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
