वाराणसी। रविवार को झमाझम बारिश होने लगी। इससे पहले धूल भरी आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह छह बजे से ही तेज हवाएं चल रही थीं। उधर, ग्रामीण इलाकों में ओले पड़े हैं।राजातालाब सब्जी मंडी में किसान धूल भरी आंधी से परेशान दिखे। सब्जियों के ऊपर धूल और कूड़ा करकट जमा हो गया है। लोग घरो में खिड़की-दरवाजे बंद करते नजर आए।लगभग दर्जनभर स्थानों पर पेड़ गिरने और छोटे-मोटे हादसे की सूचनाएं मिलती रहीं। सुबह ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई थी। ग्रामीण इलाकों में पेड़ के साथ बिजली के खंभे भी गिर गए थे। लोग अपने-अपने सामानों को सहेजते दिखे।माैसम विभाग ने इसकी सूचना पहले ही दी थी। बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया था। इसी क्रम में सारनाथ में आंधी से नीम का पेड़ बिजली के तारों पर गिरने से अफरातफरी मच गई। बिजली आपूर्ति बाधित करनी पड़ी। पेड़ का पूरा भाग सड़क पर गिरने से सिंहपुर गांव का संपर्क मार्ग बाधित हो गया था।
