वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा हेतु 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 11 अप्रैल से 14 मई, 2025 तक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पाँच दिन तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 13 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह में पाँच दिन 25 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल गरीबरथ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 11 अप्रैल से 14 मई, 2025 तक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पाँच दिन सहरसा से 20.00 बजे प्रस्थान कर गढ़ बरुआरी से 20.22 बजे, सुपौल से 20.47 बजे, सरायगढ़ से 21.45 बजे, निर्मली से 22.02 बजे, घोघरडीहा से 22.15 बजे, झंझारपुर से 22.37 बजे, सकरी से 23.02 बजे, दरभंगा से 23.50 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 01.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 02.30 बजे, हाजीपुर से 03.30 बजे, छपरा से 05.25 बजे, औंड़िहार से 08.35 बजे, वाराणसी जं. से 09.25 बजे, शाहगंज से 11.05 बजे, अयोध्या कैंट से 13.05 बजे, बाराबंकी से 14.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 15.40 बजे, बरेली से 19.35 बजे, मुरादाबाद से 21.25 बजे तथा गाजियाबाद से 23.45 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनल 00.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05578 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह में पाँच दिन आनन्द विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.15 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.30 बजे, बाराबंकी से 15.15 बजे, अयोध्या कैंट से 17.05 बजे, शाहगंज से 18.50 बजे, वाराणसी जं. से 20.40 बजे, औंड़िहार से 21.20 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.30 बजे, हाजीपुर से 01.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 02.55 बजे, समस्तीपुर से 04.35 बजे, दरभंगा से 05.45 बजे, सकरी से 06.27 बजे, झंझारपुर से 06.52 बजे, घोघरडीहा से 07.12 बजे, निर्मली से 08.05 बजे, सरायगढ़ से 09.00 बजे, सुपौल से 09.32 बजे तथा गढ़ बरुआरी से 09.47 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
