Breaking News

सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम पर गंगा आरती कर महाकुंभ 2025 का किया समापन, चलाया सफाई अभियान

प्रयागराज। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 45 दिवसीय धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 का समापन हो गया। गुरुवार को सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम पर गंगा आरती कर विधिवत पूजापाठ किया। विधि-विधान से समापन समारोह सम्‍पन्‍न हुआ। इस अवसर पर दोनों डिप्‍टी सीएम के साथ कई कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम महाकुंभ संपन्न होने के बाद मेले का औपचारिक समापन करने के लिए सीएम योगी बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सीएम का उड़न खटोला डीपीएस स्कूल के ग्राउंड में उतरा। यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई कई कैबिनेट मंत्री पहले से मौजूद रहे। सीएम योगी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया। सीएम ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर घाटों की सफाई की और अपने हाथों से कूड़ा उठाकर पॉलिथीन में भरा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को व्यापारियो ने बनाया बंधक, आक्रोशित व्‍यापारियो ने काटा बवाल

गाजीपुर। जंगीपुर बाजार में किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को ही …