Breaking News

मुम्‍बई-मऊ कुंभ मेला विशेष गाड़ी के संचलन का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा मऊ से 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 एवं 27 फरवरी, 2025 को  07 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा। 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-मऊ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 एवं 26 फरवरी, 2025 को शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 11.30 बजे प्रस्थान कर दादर से 11.43 बजे, ठाणे से 12.10 बजे, कल्याण से 13.00 बजे, ईगतपुरी से 14.30 बजे, नासिक रोड से 15.20 बजे, मनमाड से 16.30 बजे, जलगॉव से 18.02 बजे, भुसावल से 18.40 बजे, खण्डवा से 21.00 बजे, तलवड़िया से 21.14 बजे, छनेरा से 21.50 बजे, खिरकिया से 22.14 बजे, हरदा से 22.40 बजे, बानापुरा से 23.10 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.10 बजे, पिपरिया से 00.52 बजे, नरसिंहपुर से 01.55 बजे, जबलपुर से 03.30 बजे, कटनी से 04.50 बजे, मनमाड से 06.40 बजे, सतना से 07.15 बजे, मानिकपुर से 09.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.30 बजे, मिर्जापुर से 12.50 बजे, चुनार से 13.20 बजे, वाराणसी से 17.20 बजे, शाहगंज से 19.46 बजे तथा आजमगढ़ से 20.40 बजे छूटकर मऊ 22.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 एवं 27 फरवरी, 2025 को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आजमगढ़ से 00.50 बजे, शाहगंज से 02.10 बजे, वाराणसी से 05.35 बजे, चुनार से 07.02 बजे, मिर्जापुर से 07.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.20 बजे, मानिकपुर से 12.20 बजे, सतना से 13.55 बजे, मनमाड से 14.25 बजे, कटनी से 15.10 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, नरसिंहपुर से 18.20 बजे, पिपरिया से 19.25 बजे, इटारसी से 22.40 बजे, बानापुरा से 23.08 बजे, हरदा से 23.40 बजे, तीसरे दिन खिरकिया से 00.07 बजे, छनेरा से 00.47 बजे, तलवड़िया से 01.12 बजे, खण्डवा से 01.57 बजे, भुसावल से 04.55 बजे, जलगांव से 05.17 बजे, मनमाड से 08.27 बजे, नासिक रोड से 09.30 बजे, ईगतपुरी से 11.15 बजे, कल्याण से 12.53 बजे, ठाणे से 13.20 बजे तथा दादर से 14.00 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 14.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …