Breaking News

मिर्जापुर: शार्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, चपेट में आने से दो लोगों की मौत

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट होने से कमरे में लगी आग की चपेट में आने से कमरे के भीतर सो रहे  50 वर्षीय दर्जी निराला और उसके साथी नदौली गांव निवासी कल्लू कोल की मौत हो गई है। बताते चलें कि दोनों मृतक खाना खाकर सोने गए। आंख लगी और इसी बीच घर में आग धधक उठी। जब तक ये कुछ सोच पाते तब तक आग बुरी तरह से फैल चुकी थी। दोनों आग की लपटों की चपेट में आ गए और इनकी मौत हो गई। ग्रामीण जनता और  प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन घटना से गांव में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …