Breaking News

मिर्जापुर: शार्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, चपेट में आने से दो लोगों की मौत

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट होने से कमरे में लगी आग की चपेट में आने से कमरे के भीतर सो रहे  50 वर्षीय दर्जी निराला और उसके साथी नदौली गांव निवासी कल्लू कोल की मौत हो गई है। बताते चलें कि दोनों मृतक खाना खाकर सोने गए। आंख लगी और इसी बीच घर में आग धधक उठी। जब तक ये कुछ सोच पाते तब तक आग बुरी तरह से फैल चुकी थी। दोनों आग की लपटों की चपेट में आ गए और इनकी मौत हो गई। ग्रामीण जनता और  प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन घटना से गांव में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

जिला सूचना कार्यालय गाजीपुर में कार्यरत सायरा बानो का निधन

गाजीपुर। जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवाद सह0 प्रधान सहायक सायरा बानो, मु0- चंम्पाबाग, …