Breaking News

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्‍लब का सदस्‍य बना मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर  

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं आईआईटी खडगपुर द्वारा संचालित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब की सदस्यता हासिल कर ली है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध 11 भाषाओें की चार करोड से अधिक संबंधित पाठ्य सामाग्री का अध्ययन ऑनलाइन कर सकेगें। इसके लिए आईआईटी खडगपुर ने विश्वविद्यालय को आईडी व पासवर्ड भी उपलब्ध करा दिया है। पुस्तकालयाध्यक्ष डीएम पांडये और डॅा0 सुधीर नरायण सिंह ने क्लब के अन्य कार्यकारी सदस्य डॉ0 आर के द्विवेदी डॉ0 प्रदीप मूले व डॉं0 रवि गुप्ता के साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से प्राप्त प्रमाण पत्र कुलपति प्रो0 जेपी सैनी को सौंपा। विवि के नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब के अध्यक्ष डा0 सुधीर नरायण सिंह ने बताया की क्लब की सदस्यता हासिल करने का मानक पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग सेशन वेबिनार और व्याख्यान गोष्ठी जैसे करीब एक दर्जन आयोजन किये गए। क्लब के सचिव व पुस्तकालयाध्यक्ष डीएम पांडये ने बताया कि उक्त पोर्टल पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नोत्त्तर पुस्तके पत्रिकाएँ आटोबायोग्रॅफी पाण्डुलिपियाँ वीडीयों लेक्चर एवं डाकुमंट्री शोध रिपोर्ट सहित इंजीनियंरिंग विज्ञान मानविकी साहित्य कानून तथा प्रबंधन आदि विषयों से संबंधित पाठ्य सामाग्री उपलब्ध है। उक्त के अतिरिक्त राषट्रीय व अर्न्तराषट्रीय समाचार पत्र विभिन्न भाषओं में भी उवलब्ध है। कुलपति प्रो0 जेपी सैनी ने एन डी एल आई क्लब की सदस्यता प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के सभी छात्र/छात्राए करोडों की संख्या में उनके वाछिंत अधिकतम पाठय सामाग्री निशुल्क प्राप्त कर सकेगें। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकाशकों के ई-बुक्स व अंतराष्ट्रीय स्तर के ई-जर्नल भी उपलब्ध कराये जा रहे है जो शोध कार्यों के लिए भी बहुत ही उपयागी है।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …