मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कंधेली गांव के सिवान में ट्यूबेल पर सो रहे बीती रात में अधेड़ की किसी वजनदार चीज से हमला करके अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।जिसकी जनाकारी सुबह परिजनों को जगाने जाने पर हुई। इसकी जानकारी होने पर मौक़े पर पहुंची घोसी कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।इसकी जाँच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्री भी मौक़े पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कंधेली गांव निवासी 50 वर्षीय रामशरीख राजभर पुत्र स्व चंद्रबली राजभर सोमवार की रात्रि आठ बजे भोजन करके प्रतिदिन की भांति गांव के सिवान में स्थित ट्यूबेल पर सोने चलें गये।जब दूसरे दिन मंगलवार की सुबह देर तक घर नहीं आये तो परिजन जगाने के लिए गये ।जगाने पर नहीं बोले तो बिस्तर हटाकर देखे तो सिर कुचला हुआ था और मौत हो चुकी थी।इसके रोते हुए परिजनों ने घोसी कोतवाली पुलिस को सूचना दी।जिसपर घोसी कोतवाली पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। मृतक का बड़ा पुत्र रत्नेश,रत्नेश की पत्नी,मृतक की पुत्री सपना एवं संजना घर पर थे। जिनका रोते रोते बुरा हाल है। जबकि छोटा पुत्र रोशन मुंबई में रहकर कार्य करता है। रत्नेश की केवल शादी हुई है। शेष सभी अविवाहित हैँ। जबकि मृतक की पत्नी का चार वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है।