Breaking News

बलिया: अनियंत्रित बाइक खड़ी टेंपो में टकराई, दो युवकों की मौत

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरपुर ढाले पर मंगलवार की सुबह बारात से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगो की खड़ी टेंपू में टकराने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस बलिया भेजवा दिया तथा इसकी सूचना उनके परिजनों को भेजवा दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार रमेश साहनी(39 )पुत्र रघुनाथ साहनी निवासी चंदपुरा पांडेयपुर,थाना ब्रह्मपुर,जिला बक्सर,बिहार अपने भाई की शादी में तुलसी छपरा,थाना रेवती,बलिया आया था।शादी सम्पन्न होने के बाद तुलसीछपरा निवासी लखन साहनी (38) पुत्र बहाल साहनी के साथ मंगलवार की सुबह मोटर साइकिल BR44F5674  से वापस अपने गांव बक्सर बिहार जा रहा था कि सुबह करीब 06:15 बजे नीरूपुर ढाले के पास खड़ी टैंपो में मोटरसाइकिल लेकर टक्करा गए। टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस बलिया भेजवा दिया।थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …