Breaking News

त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट लीग 2024-25 का आज लगातार दूसरा मैच गाजीपुर टीम ने 65 रनों से जीता

गाजीपुर। त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट गोरखपुर स्टेट लेवल क्रिकेट लीग 2024-25| आज का मैच गाजीपुर टीम  और सिद्धार्थनगर टीम के बीच सेंट्रल कॉलेज के ग्राउंड पर खेला गया| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जानकारी दिया की आज के मैच में गाजीपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम से देवराज 30 रन तथा के पवन ने 7 रनों के बदौलत 10 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाया| सिद्धार्थनगर टीम के तरफ से पियूष -4, अलोक -3, करीम -2, आनंन्द -2,   मो कैफ-0,  सन्नी- 0 ने  विकेट लिया| 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिद्धार्थनगर टीम  ने मैच के 29 ओवर के चौथे गेद पर 87 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गयी| सिद्धार्थनगर टीम की तरफ से सागर ने सर्वाधिक 12 रन बनाया| गाजीपुर के तरफ से ब्रिजेश- 4, तौफीक- 2, संदीप-2, किशन-1, विनत- 1 ,आकाश- 0 विकेट लेकर 65 रनों से गाजीपुर टीम ने दूसरा मैच जीत लिया| गाजीपुर टीम से मैन ऑफ़ द मैच ब्रिजेश बिन्द रहे और गाजीपुर टीम को लगातार दूसरी जीत की शुभकामनाये और टीम मैनेज़र रंजन सिंह उपस्तिथ थे।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …