मऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल कमेटी सदस्य व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई पेट्रोल पंप संचालक आनन्द कुमार सिंह की माता बिन्दु सिंह के आकस्मिक निधन पर उद्यमियों ने शोक जताया। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें मृतक श्रीमती बिन्दु सिंह की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। गौरतलब हो कि बिन्दु सिंह पिछले दिनों से बीमार थीं जिनका इलाज लखनऊ स्थित डॉ राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा था। इस शोक सभा में महासचिव श्रीराम जायसवाल, अश्वनी सिंह, दिलीप तनवानी, मनीष वर्मा, विजय सर्राफ, कन्हैया जायसवाल, गौरव जायसवाल, शरद जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।