Breaking News

बलिया: निरीक्षण में मिले 9 हेडमास्‍टर समेत 86 शिक्षक अनुपस्थित, बीएसए ने एक दिन का वेतन काटा, मांगा जबाब

बलिया। निरीक्षण में 9 प्राधानाध्यापक समेत 86 सहायक अध्यापक और अन्य अनुपस्थित मिले। बीएसए ने एक दिन का वेतन काटने के साथ जवाब मांगा है।अनुपस्थित में 36 सहायक अध्यापक, 31 शिक्षामित्र, 09 प्रधानाध्यापक, 10 अनुदेशक व एक चपरासी हैं। इसके अलावा तीन ब्लाॅकों के छह स्कूल भी बंद मिले, जहां के सभी कर्मचारियों के वेतन की कटौती की गई है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों का प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें 86 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय नो वर्क नो पे के आधार पर काटा गया है। साथ ही स्पष्टीकरण सात दिनों के अन्दर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।प्रधानाध्यापक बताएं पहले क्या की कार्रवाई : बीएसए ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के संबंध में उनके द्वारा पहले क्या कार्यवाही की गई। संबंधित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो सूचना रजिस्टर में क्योें नहीं दर्ज की गई।वेतन कटौती सर्विस बुक में होगी दर्ज : बीएसए ने बताया कि संबंधित बीईओ को निर्देशित किया गया है कि नियम के अनुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय कटौती के संबंध में जानकारी मानव संपदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। ऐसे कार्मिक जो 03 या उससे अधिक बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।तीन ब्लॉकों के छह स्कूल भी मिले बंद, हुई कार्रवाई : बीएसए ने बताया कि नियमित निरीक्षण के दौरान शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज का प्रावि भीखमपुर, नवानगर का प्रावि मरवटिया, रसड़ा का प्रावि कंपोजिट विद्यालय सराय नं.2, प्रावि धक्का, प्रावि प्रधानपुर तथा उप्रावि शाह मुहम्मदपुर स्कूल समय पर बंद पाया गया। विद्यालय का बंद पाया जाना प्रधानाध्यापक और स्टाफ की लापरवाही है।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …