मऊ। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेताओं के साथ मिली बड़ी जिम्मेदारी के लिए भाजयुमो नेता शक्ति सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो काम दिया है उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ करेंगे। गौरतलब हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को 10 वें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके निमित्त साहबजादो के त्याग और बलिदान के बारे में आगामी 20 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।इन सब कार्यक्रमों के संयोजन की राष्ट्रीय टीम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह का नाम है। इसके अलावा कमेटी में राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग, असम से सांसद दिलीप सैंकिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा और विधायक वानिथी श्रीनिवासन , प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ भाजपा सरदार भूपेन्द्र, अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और अमृतसर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू भी है। पूर्वांचल वासियों की नजर में इस टीम में मऊ की माटी के लाल युवा नेता शक्ति सिंह को शामिल करना एक गौरवशाली निर्णय साबित हुआ है।