Breaking News

सेंट्रल बार मुहम्‍मदाबाद, गाजीपुर के विमल राय अध्यक्ष, संतोष गुप्ता बने महासचिव

गाजीपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के 2025 के नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन आम सभा की बैठक में सर्व सम्मति से बुधवार को संपन्न हुआ । अध्यक्ष पद पर विमल राय , महासचिव संतोष गुप्ता, सचिव सीताराम राजभर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह यादव,अवधबिहारी यादव गोबिंदनारायण सिन्हा और ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाष पांडेय सह सचिव  मनीष कुमार राय ,कोषाध्यक्ष रिपुसुदन  राय के निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी सत्येंद्र नाथ राय और सह चुनाव अधिकारी मृत्युंजय राय द्वारा संयुक्त रूप से की गई । नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि संघ के इतिहास में अध्यक्ष और सचिव का  निविरोध निर्वाचन अपने आप में इनकी लोकप्रियता का परिचायक है। वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश राय शिवकुमार राय अनिल कुमार राय सोनू सचिदानंद राय  शेषनाथ तिवारी उमाशंकर सिंह अरुण श्रीवास्तव मुनिद्र प्रताप सिंह प्रेमशंकर राय आदि ने बधाई दी । संयोजक दयाशंकर दूबे ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार वयक्त करते हुए सदस्यों के सम्मान पर खरा उतरने का वादा किया । इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता वादकारी और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में आनंद प्रधान और हर्ष कुमार राय ने मिष्ठान वितरण किया । अध्यक्षता शिवदान तिवारी संचालन आलोक कुमार राय ने किया ।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …