Breaking News

लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्‍सव, मेधावी विद्यार्थी हुए पुरस्‍कृत

गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम प्रधानाचार्य महेश मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष बहरियाबाद शैलेंद्र पांडे रहे । मुख्य अतिथि ने कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः ही सबको मिल जाती हैं।संस्था के प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन में बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन में अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । तथा संस्था के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव द्वारा किया गया।समारोह में उपस्थित सर्वश्री अध्यापक गण विमल कुशवाहा, गोपाल सेन, रवि, अनीता, निखत, विकास, बिंदेश, रंजना इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म शताब्‍दी पर एथलेटिक्‍स व जिमनास्टिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्‍दी वर्ष के शुभ अवसर …