Breaking News

पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज, संगम में पूजापाठ करके अक्षय वट की परिक्रमा

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गये हैं। करीब पौने बारह बजे उनका काफिला एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां से वह अरैल घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार होकर अरैल से संगम की ओर पहुंचे।  साधु और संतों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने गंगा पूजन किया। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन भी पटेल हैं। पीएम कुछ देर में परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। यहां पर वह 55 सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ जनता को संबोधित करेंगे। मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद हैं। पीएम मोदी यहां विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। पीएम मोदी ने अक्षय वट की पूजा पाठ कर परिक्रमा किया।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …