Breaking News

नक्सलियों की तलाश में एनआईए ने बलिया में मारा छापा

बलिया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों की तलाश में जिले में एनआईए ने छापा मारा। हालांकि एनआईए द्वारा किसी को गिरफ्तार करने की जानकारी नहीं मिली। एसपी ने इसकी की पुष्टि की। मंडल के बलिया जनपद के नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब एनआईए उसके सिंडीकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। इसी क्रम में सुबह एनआईए की टीम जनपद पहुंची। इस दौरान टीम ने बरदह थाना क्षेत्र के गांव उसरगांवा में छापा मारा। जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति शैलेंद्र की तलाश में टीम यहां आई थी वह मौके पर नहीं मिला। इसके बाद एनआईए टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। साथ ही उक्त व्यक्ति के घर की तलाशी भी ली।यहां से टीम के हाथ कुछ नक्सली साहित्य लगे। जिन्हें वह अपने साथ ले गई। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि एनआईए की टीम जनपद में आई थी। जिस व्यक्ति की टीम को तलाश थी वह नहीं मिला। टीम वापस चली गई।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …