Breaking News

आजमगढ़: 25 हजार इनामिया बाबू पुलिस कस्टडी से फरार

आजमगढ़। बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को गुजरात से गिरफ्तार कर ला रही आजमगढ़ पुलिस के चंगुल से फरार हो गया। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। फरार आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताते चलें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदन गांव निवासी बसपा नेता व पूर्व प्रधान कलामुद्दीन जब 15 फरवरी 2021 को समय दोपहर 01:30 बजे जिला मुख्यालय से वापस लौट रहे थे। गोसाईं की बाजार से मेंहनगर नहर पटरी से जैसे ही अपने गांव की सड़क पर चार पहिया वाहन से मुड़ें पहले से ही घात लगाए बैठे असलहे से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने फायर झोंक दिया। इस हमले में घटनास्थल पर ही बसपा नेता कलामुद्दीन की मौत हो गई थी। जिसमें बसपा नेता के पुत्र द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या में शामिल रिजवान उर्फ बबलू, अलीसेर जेल में बंद हैं। जबकि अब्दुल पुत्र अब्दुल कयूम बेल पर बाहर है। इस मामले में वांछित और इनामी मुस्तफिजुर हसन उर्फ बाबू जिसकी सर्विलांस लोकेशन गुजरात में मिली थी। घटना की जानकारी पर मेंहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल, सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंचे। उन्होंने वहां से आरोपी को हिरासत में भी ले लिया। गुजरात पुलिस के साथ कानूनी औपचारिकता करने के बाद पुलिस टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी। जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश की, इनामी आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। लेकिन, अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन ने डीआईजी वैभव कृष्ण से 7 दिसंबर को मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों पर अपने भाई के अपहरण का आरोप भी लगाया था। शैलेंद्र लाल, एसपी सिटी ने बताया कि 2021 में हुई हत्या के मामले में आरोपी वांछित था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर ला रही थी। वाशरूम जाने का बहाना कर यह अमरावती जनपद के लाटगांव खंडेश्वर से फरार हो गया है। इस मामले में अमरावती में भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों की भी जांच की जा रही है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी 25 हजार का इनामी है।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …