गाजीपुर। करीब तीन बजकर तीस मिनट पर ट्रेन आने का समय था इसके लिए नंदगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम क्रासिंग का गेट बंद था उसी समय गाजीपुर की आ रहे टोटो ने बूम को टक्कर मार दिया जिससे बूम टेड़ा हो गया जिससे जाम लग गया ,उसी समय स्कूल के बच्चो की छुट्टी हुई थी तो स्कूली बसे भी जाम में फस गई।फिर स्कूल बसे और अन्य वाहन शादियाबाद मोड़ से हाई वे पकड़ कर गंतव्य स्थान के लिए गई। बूम को रेलवे विभाग के कर्मचारी बनाने में लगे हुवे है।टोटो के विरुद्ध जीआरपी पुलिस विधिवत कार्यवाही कर रही है।