Breaking News

त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट लीग 2024-25 के आज के मैच गाजीपुर टीम 24 रन से विजयी

गाजीपुर। त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट गोरखपुर स्टेट लेवल क्रिकेट लीग 2024-25 आज का मैच गाजीपुर टीम  और बस्ती टीम के बीच खेला गया| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जानकारी दिया की आज के मैच में गाजीपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले  बल्लेबाजी करने के लिए फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम से रघुराज 40 रन तथा के  देवराज ने 21 रनों के बदौलत 10 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाया | बस्ती टीम के तरफ से शाहे आलम – 3, आदित्य -2, अद्विक -1,  और रजीत -3 विकेट लिया | 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बस्ती टीम मैच के 36 ओवर के दुसरे गेद पर 156 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गयी | बस्ती टीम की तरफ से आयुष पाण्डेय ने सर्वाधिक 79 रन बनाया | गाजीपुर के तरफ से किशन-3, संदीप-3, आकाश-2 तथा ब्रिजेश- 2 विकेट लेकर  24 रनों से गाजीपुर टीम ने पहले मैच जीत लिया | गाजीपुर टीम से मैन ऑफ़ द मैच संदीप निषाद रहे और गाजीपुर टीम को पहली जीत की शुभकामनाये और टीम मैनेज़र रंजन सिंह उपस्तिथ थे |

Image 1 Image 2

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रे‍जुएट मेडिकल कालेज में बीएएमएस और पीजी में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, काउंसलिंग 23 दिसंबर से

गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रे‍जुएट …