वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा तिराहे के पास रविवार की सुबह कैंट स्टेशन की तरफ स्कूटी से घर जा रहे दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन (18) को गोली मार कर कार सवार बदमाशों ने 130 ग्राम सोना लूट लिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। आर्यन के बाएं पैर में और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूचना पाकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर, लंका थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच और भेलूपुर थाना की फोर्स जुटी रही। कार सवार वापस रथयात्रा की तरफ से भाग निकले। गुरुधाम कालोनी के राम-जानकी मंदिर के पीछे रहने वाले दीपक सोनी चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा निवासी एक आभूषण कारोबारी के यहां काम करते हैं। उनका काम मुंबई से आभूषण लाने और ले जाने का है। रविवार की सुबह 4:30 बजे के बाद वह महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे। वहां अपने बेटे को फोन करके बुलाया। स्टेशन से घर लौटते समय कमच्छा तिराहा के पास पहुंचने पर कार सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक कर दोनों को रोक लिया। कार में पांच से छह की संख्या में बदमाश मौजूद थे। स्कूटी नहीं रोकने पर कार चला रहे बदमाश ने स्कूटी को टक्कर दी, जिससे पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। इसके बाद कार सवार उतरकर दोनों की पिटाई करने लगे। दीपक गहनों से भरा बैग बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने उनके बेटे आर्यन को जबरन कार में बैठा लिया। बेटे को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ते हुए राहगीरों से गुहार लगाई। खुद को फंसता देख कार सवार बदमाशों पिता-पुत्र के ऊपर फायरिंग करते हुए गहने लेकर निकल गए।