गाजीपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक पोसट ग्रेजुएट मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर सहेड़ी गाजीपुर में बीएएमएस और पीजी के सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। इस संदर्भ में मेडिकल कालेज के संस्थापक चेयरमैन डा. मुहम्मद आजम कादरी ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि हमारा कालेज 1994 से स्थापित है। जो करीब 30 वर्षों से आयुर्वेद, युनानी और पैरामेडिकल की शिक्षा प्रदान कर रहा है। लेकिन इस वित्तीय वर्ष में अराजक तत्वों के शिकायत पर हमे प्रवेश के लिए अनुमति नही मिली। इस आदेश के खिलाफ हमने हाईकोर्ट में अपील किया। हाईकोर्ट ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार को यह आदेश दिया कि स्पेशल टीम गठित कर के कालेज का निरीक्षण किया जाये। हाईकोर्ट के आदेश पर स्पेशल टीम ने कालेज का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट आयुष मंत्रालय भारत सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर को बीएएमएस में 52 सीट और पीजी के 17 सीट जिसमे सर्जरी के चार सीट, गायनिक सर्जरी के चार सीट, एमडी मेडिसीन की पांच सीट, पैथोलाजी के चार सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान कर दी। इस आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी आयुष ने काउंसलिंग कराने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। जिसमे 23 दिसंबर से प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9918900230, 9918900218, 9918900202 और 7860262514 पर संपर्क कर सकते हैं।