गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 श्रेणी के चयनित खिलाडियों की सूची जारी की गयी| सूची के अनुसार गाजीपुर मंडल के हर्ष यादव, आयुष कुमार प्रजापति, अंकित सिंह कुशवाहा, राजीव प्रताप सिंह, राज्यवर्धन यादव, तौफीक अली एवं भवेश शंकर राय का चयन किया गया है| चयनित सभी सात खिलाड़ियों का मेडिकल परिक्षण आगामी 24 दिसम्बर 2024 को श्रीराम मूर्ति स्मारक फंक्शनल एंड इमेजिंग सेंटर (एस.आर.एम.एस – एफ.एम.आई.सी), विश्वास खंड – 2, लोहिया पथ, गोमती नगर, लखनऊ में 24 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे शुरू होगी| सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने चयनित सभी खिलाड़ियों से अपील की कि नियत तिथि 24 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से पहले अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के एक-एक छायाप्रति सहित श्रीराम मूर्ति स्मारक एफ.एम.आई.सी उपस्थित होना सुनिश्चित करें| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने शुभकामनाओं के साथ कहा अंडर 14 के बच्चों के लिए, जो कि क्रिकेट जगत का भविष्य माना जाता है, के लिए यह सुनहरा अवसर है और सभी बच्चों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए|