Breaking News

सोगरिया-बनारस कुंभ मेला विशेष गाड़ी के संचलन का टाइमटेबल जारी

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09801/09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन सोगरिया से 17, 21, 24 जनवरी तथा 07, 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा बनारस से 18, 22, 25 जनवरी तथा 08, 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2025 दिन बुधवार एवं शनिवार को 07 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा। 09801 सोगरिया-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17, 21, 24 जनवरी तथा 07, 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सोगरिया से 08.15 बजे प्रस्थान कर अन्ता से 08.47 बजे, बारां से 09.07 बजे, अटरु से 09.32 बजे, छबरा गुगोर से 10.00 बजे, रुठियाई से 11.17 बजे, गुना से 11.50 बजे, अशोक नगर से 12.32 बजे, मुंगावली से 13.10 बजे, मालखेड़ी से 14.35 बजे, खुरई से 14.52 बजे, नरयावली से 15.27 बजे, सागर से 16.05 बजे, गिरवर से 16.40 बजे, गणेशगंज से 16.55 बजे, पथरिया से 17.10 बजे, दमोह से 17.40 बजे, बांदकपुर से 18.02 बजे, रीठी से 19.02 बजे, कटनी से 20.05 बजे, झुकेही से 20.32 बजे, मैहर से 21.42 बजे, सतना से 23.10 बजे, जैतवार से 23.42 बजे, दूसरे दिन मझगवां से 00.42 बजे, मानिकपुर से 03.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 05.20 बजे, मिर्ज़ापुर से 06.25 बजे तथा चुनार से 07.12 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्री में, 09802 बनारस-सोगरिया कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 18, 22, 25 जनवरी तथा 08, 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2025 दिन बुधवार एवं शनिवार को बनारस से 14.45 बजे प्रस्थान कर चुनार से 16.27 बजे, मिर्ज़ापुर से 16.52 बजे, प्रयागराज छिवकी से 18.40 बजे, मानिकपुर से 22.45 बजे, मझगवां से 23.17 बजे, जैतवार से 23.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.40 बजे, मैहर से 01.10 बजे, झुकेही से 01.42 बजे, कटनी से 02.10 बजे, रीठी से 03.07 बजे, बांदकपुर से 04.00 बजे, दमोह से 04.32 बजे, पथरिया से 05.00 बजे, गणेशगंज से 05.14 बजे, गिरवर से 05.37 बजे, सागर से 06.20 बजे, नरयावली से 06.54 बजे, खुरई से 07.20 बजे, मालखेड़ी से 07.42 बजे, मुंगावली से 08.42 बजे, अशोक नगर से 09.22 बजे, गुना से 11.20 बजे, रुठियाई से 11.52 बजे, छबरा गुगोर से 12.30 बजे, अटरु से 13.05 बजे, बारां से 13.30 बजे तथा अन्ता से 14.05 बजे छूटकर सोगरिया 15.45 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …