Breaking News

गाजीपुर के विकास के ठहरे हुए पहियो को गति देने के लिए सीएम योगी से मिले एमएलसी चंचल सिंह और नेता अरूण सिंह

शिवकुमार

 

गाजीपुर। लोकसभा 2019 और विधानसभा 2022 में भाजपा करारी हार के बाद जिले में विकास का पहिया ठहर गया है। विकास को लेकर हर चट्टी-चौराहो से लेकर बुद्धिजीवो के ड्राइंग रूम में चर्चा हो रही है, इस चर्चा को मुर्तरूप देने के लिए गाजीपुर के दो दिग्‍गज राजनीतिक एमएलसी विशाल सिंह चंचल और नेता अरूण सिंह सीएम योगी से राजधानी में मिलें। इस मुलाकात के संदर्भ में नेता अरूण सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि विकास के ठहरे हुए पहियो को गति देने के लिए हर बिंदुओ पर मुख्‍यमंत्री से वार्ता हुई। मुख्‍यमंत्री जी ने गाजीपुर में राजनैतिक गतिविधियो से लेकर विकास के हर बिंदुओ पर चर्चा किया और हर बिंदुओ पर जानकारी ली, सवाल पूंछे अंत में उन्‍होने कहा कि गाजीपुर जो विकास क्षेत्र में सूखा पड़ गया है उसको मै जल्‍द ही हरा-भरा कर दूंगा। गाजीपुर के लोगो के हर समस्‍याओ को दूर करूंगा। इधर इस मुलाकात को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा है, पक्ष-विपक्ष अपने-अपने चश्‍मे से व्‍याख्‍यां कर रहा है।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …