Breaking News

सोनभद्र: ट्रेलर और हाइवा की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

सोनभद्र। जिले के नधिरा-बखरिहवां मार्ग पर सोमवार को बिजली सब स्टेशन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और हाइवा की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे लोगों को निकाला जा सका। पाइप लादकर बीजपुर एनटीपीसी जा रहे एक ट्रेलर और राखड़ लादकर रेणुकूट की ओर जा रहे हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर मालिक गुरु चरन सिंह (60) पुत्र जगरनाथ सिंह, निवासी कुली खुर्द, थाना मलौद, पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बेटे वीरेंद्र सिंह (35) को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद हाइवा चालक और खलासी वाहन में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने में पुलिस और राहत दल को तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।  सूचना मिलने पर बभनी पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की सहायता से वाहनों को हटवाने का कार्य शुरू किया। मार्ग बाधित होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायल वीरेंद्र सिंह सहित हाइवा चालक व खलासी को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन ने यातायात सुचारू करने के लिए राहत कार्य तेज कर दिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सांसद रामजी लाल सुमन के उपर हुए हमले के विरोध में सपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सांसद राम जी लाल …