Breaking News

भदोही: अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत

भदोही। जिले की कोतवाली क्षेत्र के कंसरायपुर बाईपास मार्ग पर बुधवार की रात खड़े ट्रक में पीछे से आई तेज रफ्तार अर्टिगा कार घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति की सीएचसी चौरी रोड पहुंचते ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद कार चालक भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, कार नंबर यूपी-66 2122 जमुनीपुर कालोनी की प्रभावती देवी के नाम से पंजीकृत है। कार बुधवार की शाम इंदिरा मिल की ओर से तेज रफ्तार रजपुरा की ओर जा रही थी। रास्ते में कंसरायपुर में कार खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। घटना के दौरान तेज आवाज सुनकर आस पास के लोगों की नींद खुली तो घटनास्थल की ओर भागे। मौके पर देखा कार की बाईं ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वहां बैठा व्यक्ति बुरी तरह फंस गया था। किसी तरह लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल कर राजकीय एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात मौके पर पहुंचे कोतवाल अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रात से ही मृतक की पहचान कराने का प्रयास हो रहा है। अब तक नहीं हो सका है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर: पोषणात्मक एवं औषधीय गुणों से भरपूर पाए गए ड्रैगनफ्रूट से बने मूल्य वर्धित उत्पाद जैम, जेली एवं आरटीएस

गाजीपुर। पी०जी० कालेज गाजीपुर में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह …