Breaking News

मिर्जापुर: परेड ग्राउंड पर बनने वाले बाउंड्री वॉल का विधायक ने किया शिलान्यास

मिर्जापुर! नगर पालिका चुनार अंतर्गत चकईपुर मोहाना स्थित परेड ग्राउंड के बांउड्री वाल के निर्माण कार्य का रविवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने भूमि पूजन कर शिलापटट् का अनावरण किया। पं0दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत एक करोड़ 95 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद ने विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य से नगर को सम्मान मिला है इसके लिए उन्होंने नगर की जनता की ओर से विधायक के प्रति आभार जताया। मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनार को आधुनिक विधान सभा बनाने का सपना संजोकर वर्ष 2017 में चुनाव लडा था।क्षेत्र की जनता ने नगर को चारागाह समझने वाले लोगों को दर किनार कर यह साबित कर दिया कि विकास करने वाला व्यक्ति ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर पाएगा।क्षेत्र के विकास के लिए मैं सतत प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि आज चुनार विधान क्षेत्र के विकास की चर्चा आस पास की जनपदों में हो रही है जिसके लिए क्षेत्र के लोग बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग से विकास कार्य करने, कराने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है।विधायक ने कहा कि चुनार पहला विधान सभा है जहा चार राजकीय महाविद्यालय है।विधायक ने कहा कि चुनार में सब्जी मंडी, बस स्टैंड, अग्निशमन केंद्र के स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है, शीघ्र ही वह धरातल पर दिखाई देगा। इसके अलावा अन्य तमाम विकास कार्य भी प्रस्तावित है। इस दौरान विधायक सहयोगी आलोक सिंह, महेंद्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष मंगल साहनी, बचाउ लाल सेठ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष नंदलाल केशरी,चन्द्र हास गुप्ता, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह,अजय शेखर पांडेय,जगदीश गुप्ता,बच्चा सेठ, चेत नारायण मौर्य,अख्तर अली, ठेकेदार हेमंत पाण्डेय, सभासद किशन मोदनवाल ,मदन लाल,गौतम जायसवाल, विजय बहादुर सिंह, राजस्व कर्मी शेषमणी,कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर के मुङियार सहित दर्जनो गांवो मे एक सप्ताह से विद्युत सप्लाई ठप, आम नागरिक पेयजल व ऊमस भरी गर्मी से परेशान

गाजीपुर। सैदपुर विद्युत उपकेन्द्र से मुङियार सहित आस पास के दर्जनो गांवो मे विद्युत सप्लाई …