Breaking News

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर स्किन एंड हेयर केयर जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन

वाराणसी। पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट और राइट टू बी ब्युटिफुल एन०जी०ओ० के सहयोग से विश्व फार्मेसी दिवस पर छात्र छात्राओं के लिए आयोजित रिकन एण्ड हेयर केयर जागरुकता अभियान में एटॉमिक क्लीनिक की डायरेक्टर डा० स्नेहा गुप्ता और डा० ए०के० गुप्ता ने छात्रों को त्वचा एवं बाल रोग से सावधान रहते व समय रहते हो चुके नुकसान से बचने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की डायरेक्टर डा० सारिका श्रीवास्तव और फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा० बृजेश सिंह ने दीप जलाकर किया और मंचासीन अतिथियों डा० स्नेहा गुप्ता और डा० ए०के० गुप्ता का स्वागत पौध भेंटकर किया। समारोह के स्किन एण्ड हेयर केयर सेशन में आमंत्रित डा० स्नेहा गुप्ता ने छात्रों को त्वचा एवं सर के बाल सहित शरीर के अन्य हिस्से के चाहे, अनचाहे बालों संबंधित रोगों से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होने इन बीमारियों से अपने अंदर होने वाली हीन भावना से कैसे बाहर निकलें और खुद को औरों से ज्यादा स्मार्ट समझें इस बात पर जोर देते हुए छात्राओं को बताया कि आज की युवा पीढी में हारमोनल चेंज के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको हम अपने खान पान व्यवहार और व्यायाम करके ठीक कर सकते हैं अक्सर देखा गया है कि महिलाओं के अंदर मेल हारमोन की अधिकता के कारण चेहरे पर बाल झाइयां दाने मुहासे इत्यादि निकल आते हैं जिन्हें हम अपनी जागरुकता से ठीक कर सकते हैं। अपने माता पिता से मिली अनुवांशिक बीमारी जैसे चिकेन पॉक्स इल्यादि की जांच के बाद वैक्सीन की मदद बचा जा सकता है। सेशन के समाप्त होने पर डा० स्नेहा गुप्ता और डा० ए०के० गुप्ता ने छात्रों एवं शिक्षकों के त्वाचा एवं बालों की जांच की और दवा प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन सोमेन्द्र कुमार मौर्य प्रीति राय, रमेश सिंह, प्रदीप मौर्या ने किया। इसके बाद फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स थीम के तहत क्विज रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई । प्रतियोगिताओं का संयोजन अदिती सिहं अवनीश श्रीवास्तव मनीषा दुबे कुमारी ज्योति जायसवाल ओम प्रकाश साहनी, सुनील कुशवाहा विशाल श्रीवास्तव और रत्ना सिंह ने किया। अशोका इंस्टीट्‌यूट के चेयरमैन ई० अंकित मौर्य वाइस चेयरमैन डा० अमित मौर्य मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं के प्रयास को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को डायरेक्टर फार्मेसी डा० बृजेश सिंह ने पुरष्कृत किया। रंगोली में प्रथम स्थान बी फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय स्थान डी फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने व तृतीय स्थान बी फार्मा की छात्राओं ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के आयुष कुमार, रुद्र शर्मा ने द्वितीय स्थान प्रियांशी राय ऋषिका तिवारी और तृतीय स्थान पर प्रियंका कुमारी जान्हवी प्रजापति रहीं। क्विज प्रतियोगिता में बी फार्मा के विशाल सिंह यादव डी फार्मा की उजाला और डी फार्मा के अतुल कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बी फार्मा के दक्ष यादव अंकुर मौर्या शशिलता द्वितीय स्थान प्राप्त किया अभिजीत दीक्षा कुशवाहा और हिमांशु कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डायरेक्टर फार्मेसी डा० बृजेश सिंह डा० रवि त्रिपाठी पंकज मौर्या और डा० अभिषेक गुप्ता रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …