Breaking News

गाज़ीपुर की अति प्राचीन रामलीला मंचन का एकादशी दिनांक 28 सितंबर सांय 7 बजे से होगा शुभारंभ

गाजीपुर।  अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में प्रति वर्ष होने वाली परंपरागत राम चरित मानस के आधार पर मंचित होने वाली चलायमान रामलीला का मंचन “वंदे वाणी विनायको” के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा एकादशी, दिनांक 28 सितंबर (दिन शनिवार) सांयकाल 7 बजे से अतिप्राचीन राम चबूतरा, हरिशंकरी गाजीपुर पर सांयकाल को सुनिश्चित है। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों और वालेंटियर्स के साथ राम सिंहासन, धनुष मुकुट पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, एसडीएम गाजीपुर प्रखर उत्तम, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र नारायण एवम सीओ सिटी सुधाकर पांडेय जी के संयुक्त कर कमलों द्वारा होगा। इसके उपरांत 28 सितंबर प्रथम दिन की रामलीला मंचन में नारद मोह, रामजन्म लीला का भव्य प्रसंग सांयकाल 7 बजे से हरिशंकरी में ही आयोजित है। कमेटी द्वारा इस परंपरा गत भव्य रामलीला मंचन कार्यक्रम में आप सभी नगरवासियों के साथ आप सभी पत्रकार एवम छायाकार बंधुओं का भी स्वागत है। कृपया दिनांक 28 सितंबर दिन शनिवार “एकादशी” सांयकाल 7 बजे रामचबूतरा, हरिशंकरी गाजीपुर पर अपनी गरिमामई उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …