Breaking News

टूटते सांसों को संजीवनी देते हैं गाजीपुर के गैस मैन मुकेश कुमार

शिवकुमार

गाजीपुर। आदमी के टूटते सांसों की जोड़ को फिर से गति देने वाले गाजीपुर के मुकेश कुमार जो गैस मैन के नाम से पूरे पूर्वांचल में विख्‍यात हैं। मुकेश की आक्‍सीजन गैस गाजीपुर के सभी नर्सिंग होम, अस्‍पताल, में मरीज की विकट परिस्‍थितियों में जान बचाती है। इसीलिए पूर्वांचलवासी इन्‍हे गैस मैन के नाम से बलाते हैं। मेशर्स मुकेश कुमार रजदेपुर देहाती खोआमंडी के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि पिछले 20 वर्षों से गैस का व्‍यापार करते हैं। जब उनकी आक्‍सीजन गैस किसी मरीज की जान बचाती है तो उन्‍हे अपने काम पर गर्व महसूस होता है। उन्‍होने बताया कि सबसे ज्‍यादा खुशी तब हुई जब हमारी गैसों ने कोरोना काल में हजारों मरीजों की जान बचायी। तत्‍कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के आदेश पर हमने पूरे कोरोना के कोरंटाइन सेंटर में गैस उपलब्ध करा कर हजारों मरीजों की जान बचायी। उन्‍होने बताया कि फतेउल्‍लाहपुर में हमारी आक्‍सीजन प्रोडक्‍शन की फैक्‍ट्री है, और ज्‍यादा डिमांड होने पर हम मुगलसराय से भी आक्‍सीजन गैस मंगवाते हैं। आक्‍सीजन गैस के अलावा हम नाइट्रोजन, CO2 आदि गैस हम सप्‍लाई करते हैं। इस कार्य के लिए हमकों सरकार ने लाइसेंस दिया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर 8765073747 पर संपर्क कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …