मऊ। सामाजिक कार्य करने वालों को दिए जाने वाले सम्मान से केवल अच्छे कार्य का सम्मान ही नहीं होता, बल्कि ऐसे आयोजन से अन्य लोगों को भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। उपरोक्त बातें आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा। रविवार की शाम सहादतपुरा स्थित एक मैरिज हॉल में रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा रोटरी व्यावसायिक पुरस्कार समारोह 2025 का आयोजन हुआ। इस क्रम में श्री हनुमंत कृपा सेवा समिति के संस्थापक चंद्रशेखर अग्रवाल, कोरोना काल में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु राज गैस इंडस्ट्रीज के प्रबंधक राजीव प्रकाश सिंह, दंत चिकित्सा में कार्य के लिए प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ एन के सिंह, मऊ के जीरो-बी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज और अन्य पुलों के निर्माण के निर्माण हेतु अथक प्रयास के लिए समाजसेवी देवप्रकाश राय व दोहरीघाट के मुक्ति धाम के संचालक गुलाब चंद गुप्ता जी को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न और प्रशस्ति पत्र दे कर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने कहाकि इस प्रकार के कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए। इससे जनता का मनोबल बढ़ता है और उन्हें समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। श्री सिंह जी ने कहाकि जब उनकी नियुक्ति मऊ में थी तो मऊ की जनता से उन्हें अपार स्नेह प्राप्त हुआ था। रेलवे क्रॉसिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहाकि जब उनकी नियुक्ति मऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर थी तो कोतवाली आने जाने में उन्हें बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने इस बात की बड़ी खुशी व्यक्त किया कि आज इस रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है और उसके लिए प्रयास करने वाले देवप्रकाश राय को रोटरी क्लब प्राइड मऊ सम्मानित कर रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहाकि रोटरी क्लब प्राइड मऊ सदैव से ही समाज के लिए कार्य करता आया है। चाहे वह गर्मी में प्याऊ लगाना, जाड़े में कंबल और गर्म कपड़े बांटना,बरसात में गरीबों को रैन कोट बांटना, शुद्ध पेय जल के लिए वाटर कूलर लगाना, पार्क में बेंच लगाना, आदि कार्यों में रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्य सदैव अग्रणी रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह प्राइड मऊ के किसी भी कार्य में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन मंडल को उन्होंने बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी और ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए सदैव तैयार रहने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राकेश गर्ग ने इस कार्यक्रम के आयोजन के औचित्य के संबंध में बताया कि क्लब द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे मऊ के उन महानुभावो को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने मऊ के लिए निस्वार्थ भाव से लोगों के हित के लिया कार्य किया हो। समारोह का उद्घाटन दीप प्रचलन एवं राष्ट्रगान से हुआ। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक सौरभ मद्धेशिया ने माल्यार्पण कर किया। श्री हनुमंत कृपा समिति के संस्थापक एवं सदस्यों ने सम्मानित किए गए महानुभावों एवं मुख्य अतिथि को समिति की तरफ से भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मऊ के गणमान्य नागरिक, हनुमंत कृपा सेवा समिति के सदस्य, रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्य सपरिवार एवं रोटरेक्ट क्लब मऊ के सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्षता रो. जितेन्द्र राखोलिया व संचालन रो. राकेश गर्ग ने किया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट शौरभ मद्धेशिया रहे।
