Breaking News

गाजीपुर: आदर्श क्लब बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर । तहसील क्षेत्र कासिमाबाद के विकासखंड मरदह के मनरेगा पार्क में आदर्श क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि सुरेश राजभर वहीं सर्वप्रथम ग्राम सभा मरदह के प्रधान प्रतिनिधि राम जी गुप्ता के हाथों द्वारा फीता काटकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया जहां फाइनल में तीरकोलिया बनाम चुरामनपुर के बीच वॉलीबॉल खेल गया जिसमें जीत का किताब तीरकोलिया ने अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता का नंबर वन विजेता टीम बना।  इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक शैलेश कुमार , गौरीशंकर गुप्ता विपिन कुमार,रहे। वहीं व्यवस्थापक जावेद अहमद  अजय कुमार रॉकी आलोक कुमार जयप्रकाश व अन्य युवा रहे। इस मौके पर सुशील पटवा प्रधानपति नीरज सिंह प्रवीण पटवा, मनीष सिंह छात्र नेता, संजय मास्टर संतोष बागी महेंद्र चौहान, रामबचन राही, ओम प्रकाश राम, पवन सिंह,प्रेम नारायण सिंह, सुरेंद्र मास्टर, जयराम राम,प्रतिम कन्नौजिया, विजय यादव,विजय सिंह विजय बांसफोर, अशोक आर्य, साधु यादव , रोशन ,इत्यादि सैकड़ों युवा संग क्षेत्र के सम्मानित जनता मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को मिली इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम की मान्यता

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) …