Breaking News

वाराणसी: रात्रिकालीन गश्त से गायब रहने वाले 16 पुलिसकर्मी निलंबित

वाराणसी। रात्रिकालीन गश्त से गायब रहना कमिश्नरेट के 11 दरोगा, तीन मुख्य आरक्षी और दो आरक्षी को भारी पड़ा। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी 16 पुलिसकर्मियों को रविवार की रात क्राइम मीटिंग के दौरान निलंबित कर दिया। इनमें से सर्वाधिक पांच दरोगा लालपुर पांडेयपुर थाने में तैनात थे। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही पुलिस आयुक्त की टीम की चेकिंग के दौरान उजागर हुई थी। यातायात पुलिस लाइन के सभागार में क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह थाना स्तर पर सैनिक सम्मेलन करें। ताकि, पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। शासन की मंशा, डीजीपी और जिले के उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों के बारे में सिपाही भी जानें। प्रधान लिपिक कार्यालय में कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टिगत कर्मचारी शिकायत निवारण रजिस्टर बनाया जाए। निलंबित होने वालों में शिवपुर थाने के दरोगा प्रवीण सचान व आकाश सिंह, कैंट थाने के दरोगा आलोक कुमार व योगेंद्र नाथ मिश्रा, मंडुवाडीह थाने के दरोगा अजय त्यागी, लोहता थाने के दरोगा विश्वास चौहान, लालपुर पांडेयपुर थाने के दरोगा चंद्रेश प्रसाद, अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद व मनीष कुमार चौधरी, और कैंट थाने के मुख्य आरक्षी अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह व मनीष श्रीवास्तव और दशाश्वमेध थाने के आरक्षी रामचंद्र व लालपुर पांडेयपुर थाने के आरक्षी मनीष कुमार तिवारी।

Image 1 Image 2

Check Also

सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल गरीबरथ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन का जारी हुआ टाइमटेबल

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा हेतु 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा …